हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में कुटलैहड़ कांग्रेस ने किया पौधरोपण, लोगों से की ये अपील - पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह

ऊना में रविवार को कांग्रेस कुटलैहड़ अध्यक्ष विवेक कुमार की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया. इसी बीच उन्होंने लोगों से पेड़ लगाने की अपील की.

una
ऊना

By

Published : Jul 12, 2020, 5:32 PM IST

ऊना: कोरोना संकट के बीच प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटना में काफी कमी आई है. वहीं प्रदेश को और हरा बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेशभर में पौधारोपण अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिला में रविवार को कांग्रेस कुटलैहड़ अध्यक्ष और पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र के महादेव मंदिर में पौधारोपण किया गया. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि रविवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में पौधारोपण करने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि प्रकृति का नियम है कि पेड़ लगाने से पर्यावरण और जीवन सही तरीके से चलता है. इसके अलावा उन्होंने स्थानीय जनता से वृक्षारोपण करने की अपील की, ताकि आने वाली पीढ़ी को नया पर्यावरण मिल सके.

वीडियो

विवेक कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में माफिया राज खूब फल-फूल रहा है, क्योंकि सरकार इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है. वहीं, उन्होंने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के घर चल रहे लंच डिप्लोमेसी पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें:लंच डिप्लोमेसी में होलीलॉज पहुंचे कांग्रेस के ये नेता, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

ये भी पढ़ें:अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक कोरोना संक्रमित, CM ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details