ऊना:बुधवार देर रात को तेज आंधी ने जिला ऊना के एक युवक की जिंदगी को छीन लिया. हरोली उपमंडल के टाहलीवाल में एक बाइक एक पेड़ की चपेट में आ गई. जिसके चलते 23 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक को गंभीर हालत में PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. मृतक युवक की पहचान सुंदन पुत्र जयप्रकाश निवासी अजौली के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक सुंदन निवासी अजौली अपने गांव के दोस्तों रिशु व अंशुल कपिला के साथ बुधवार रात्रि को बाइक पर सवार होकर टाहलीवाल के समीप से गुजर रहा था. इस दौरान तेज आंधी के चलते टाहलीवाल पेट्रोल पंप के समीप एक पेड़ सड़क पर गिर गया. पेड़ सड़क पर गिरने से बाइक सवार युवक चपेट में आ गए. हादसे में तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर सुंदन को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, 18 वर्षीय रिशु पुत्र जगदीश शर्मा निवासी अजौली को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. वहीं, 24 वर्षीय अंशुल कपिला पुत्र बाल किशन कपिला निवासी अजौली का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है.