ऊना: प्रदेश में नगर निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जिला ऊना में 10 जनवरी को आयोजित होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए मंगलवार को ईवीएम के साथ रिहर्सल का कार्य पूरा कर लिया गया. इस दौरान कर्मचारियों को ईवीएम के सही प्रकार से प्रयोग व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में बताया गया.
जिला में नगर निकाय चुनावों के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. इसे अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को नगर परिषद स्थित टाउन हॉल में अंतिम रिहर्सल की गई, जिसमें सभी अधिकारियों ने भाग लिया, इस दौरान कर्मचारियों को ईवीएम के प्रयोग से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी गई.
कर्मचारियों को निर्देश
इससे पूर्व भी रिहर्सल का कार्य किया गया है लेकिन एक बार फिर मंगलवार को प्रशासन द्वारा रिहर्सल करवाई गई ताकि चुनावों के समय किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत सामने ना आए. इसके अलावा कोरोना वायरस के चलते राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने व सभी निर्देशों का पालन करवाया करवाने के लिए भी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए.
10 जनवरी को चुनाव
बता दें कि 10 जनवरी को जिला की तीन नगर परिषद व तीन नगर पंचायतों में चुनाव आयोजित किए जाने हैं. जिसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. नगर परिषद ऊना के कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार ऊना विजय कुमार रॉय की अध्यक्षता में हुई इस रिहर्सल के दौरान कर्मचारियों को ईवीएम मशीनों के प्रयोग से संबंध में सभी बारीकियां सिखाई गई.
ये भी पढ़ें:ब्रिटिशकाल में बनी स्टेट लाइब्रेरी का होगा कायाकल्प, MC ने तैयार किया 24 लाख का बजट