ऊना:जिला ऊना के मुख्यालय से सटे रामपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra Una) में समेकित खेती को लेकर किसानों के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. सतलुज जल विद्युत निगम के सौजन्य से आयोजित किए जा रहे इस शिविर के दौरान किसानों को आर्थिक फसलों के प्रति रुझान बढ़ाने के उपयोगी टिप्स दिए गए.
इस दौरान किसानों को नकदी फसलों में प्रमुख (training camp for farmers in una) रूप से सब्जियों के प्रबंधन को लेकर अहम जानकारियां सांझा की जा रही हैं. कृषि क्षेत्र में आने वाले तमाम व्यवस्थाओं के लिए भी किसानों को उनके अनुभव के साथ आगामी कार्य योजना दी जा रही है, ताकि आने वाले समय में खेती कारोबार में किसानों की आय को बढ़ाकर उनके जीवन स्तर को और उन्नत किया जा सके.
सतलुज जल विद्युत प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र ऊना में आयोजित किए जा रहे समेकित खेती प्रशिक्षण शिविर के दौरान किसानों को न सिर्फ खेती बल्कि खेती क्षेत्र में गिने जाने वाले डेरी फार्मिंग, खुम्ब उत्पादन, मत्स्य पालन या मधु मक्खी पालन या अन्य व्यवसायों में किसानों की आर्थिकी को बढ़ाने और जीवन स्तर को उन्नत करने के उपयोगी टिप्स दिए जा रहे हैं.