हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में सिख समुदाय के लोगों ने किया चक्का जाम, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत करवाया मामला - टाहलीवाल

ऊना के टाहलीवाल में सिख समुदाय के लोगों ने चक्का जाम किया. दरअसल कुछ दिन पहले सिख समुदाय के चालक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इसी के चलते सिख समुदाय में रोष है.

सिख समुदाय के लोगों ने किया चक्का जाम

By

Published : May 25, 2019, 8:24 PM IST

ऊना: कुछ दिन पहले टाहलीवाल में सिख समुदाय के चालक युवक की पिटाई का मामला सामने आया. मामले में शनिवार को सिख संगठन सहित कई युवकों ने टाहलीवाल चौक पर चक्का जाम कर दिया.

सिख समुदाय के लोगों ने किया चक्का जाम

सिख प्रदर्शनकारियों की मानें तो कुछ दिन पहले टाहलीवाल के कुछ लोगों ने सिख चालक युवक की पिटाई करते हुए उसकी पगड़ी को भी हाथ लगाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डीएसपी धनराज सहित एसएचओ हरोली रमन कुमार को दलबल के साथ वहां पहुंचे.

पुलिस के वहां पहुंचने के बाद सिख संगठन के पदाधिकारियों ने मामले में शामिल चारों आरोपियों से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाने की जिद्द की और तकरीबन डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद एक आरोपी ने सार्वजानिक रूप से माफी मांगी. इसके बाद ही ये मामला शांत हुआ और पुलिस ने जाम खुलवाया.

सिख समुदाय के लोगों ने किया चक्का जाम

डीएसपी हरोली धनराज ने बताया कि टिप्पर ड्राइवर चालक को गैरकनूनी तरीके से पीटने के विरोध में सिख समुदाय ने टाहलीवाल में रोष प्रर्दशन किया. इनमें एक व्यक्ति ने माफी मांग ली है और कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें - ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों से 2 युवकों ने की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details