ऊनाः प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश मेंं कोरोना कर्फ्यू नहीं, बल्कि व्यापारी कर्फ्यू लगाया गया है. यह बात हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सोमेश कुमार शर्मा ने कही. रविवार को प्रदेश भर के व्यापारियों संग वर्चुअल मीटिंग के बाद ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सुमेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट में लिए गए फैसले का व्यापारी विरोध करते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने कारोबारियों को लेकर 19 मई तक कोई रणनीति नहीं बनाई, तो सभी व्यापारी बुधवार से सभी व्यापारी 4 घंटे के लिए अपनी दुकानें खोलेंगे.
रोड मैप के तहत खोलना चाहते हैं दुकानें
ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर जमकर भीड़ देखी जा रही है. किसी को कोई पूछने वाला नहीं है और कोरोना कर्फ्यू के दौरान सैंकड़ों कामगारों के साथ सभी उद्योग भी खुले हुए हैं, लेकिन कुछ दुकानों को ही बंद किया गया है, जोकि प्रदेश सरकार का सही फैसला नहीं है. उन्होंने कहा आज हुई ऑनलाइन बैठक के दौरान प्रदेश के कारोबारियों ने एक स्वर में सभी दुकानें खोलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने सरकार के लिए एक रोड मैप तैयार किया है, जिसके मुताबिक व्यापारी दुकानें खोलना चाहते हैं.