ऊना: भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर दोनों ही मुल्कों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद हो गए थे. देशभर में चीन की इस नापाक हरकात का विरोध हो रहा है.
ऊना जिला में भी व्यापार मंडल ने चीनी राष्ट्रपति के पोस्टर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश व्यापार मंडल ने चीनी सामान ना खरीदने और ना बेचने की शपथ भी ली. व्यापार मंडल के सदस्यों ने चीनी सामना का बहिष्कार कर शहीद सैनिकों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी.
व्यापार मंडल ऊना ने शहर के बीचों बीच चीन के विरुद्ध नारेबाजी की. जबकि देश की सेना और केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर साथ खड़े रहने की शपथ भी ली. चीन के इस कायराना हरकत पर अनेकों संगठन सामूहिक रूप से चीन का बहिष्कार करने की पहल कर रहे हैं. पूरा देश गुस्से से उबल रहा है और देश का हर नागरिक अपने-अपने तरीके से अपना आक्रोश बयां कर रहे हैं.
गौरतलब है कि भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में लगभग 17,000 फीट ऊंची गलवान घाटी में 15 जनू की रात हुई हिंसक झड़प ने एक घातक मोड़ ले लिया था. दरअसल, सीमा पर भारत और चीनी सेनाओं के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद हो गए थे. वहीं, चीन के लगभग 43 सैनिकों के हताहत होने की खबर सामने आई थी.
ये भी पढ़ें:RSS ने प्रवासी परिवारों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, मास्क और इम्यूनिटी बूस्टर के साथ बांटा राशन