ऊना: हिमाचल में कोरोना महामारी अब धीरे-धीरे अपने पांव पसार रही है. गुरुवार देर शाम ऊना में कोरोना के तीन नए मामले पॉजिटिव पाए गए. तीनों सक्रमित अंब के नकड़ोह गांव में बनी एक मस्जिद में ठहरे हुए थे. जिला प्रशासन ने गांव के साथ लगते 3 किलोमीटर क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं, सात किलोमीटर एरिया को बफर जोन बनाया गया है.
तीनों संक्रमित निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद हिमाचल लौटे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए नकड़ोह गांव के लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. मामलों की पुष्टी होने के बाद आगामी आदेशों तक जिला में टोटल कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिसमें किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. इससे पहले ऊना में सुबह सात बजे से 10 बजे तक लोगों को कर्फ्यू में ढील दी गई थी.