हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में मेगा फूड पार्क का आज होगा उद्घाटन, 2014 में की थी पार्क बनाने की घोषणा - जयराम ठाकुर

ऊना जिला के सिंगा में आज मेगा फूड पार्क का शुभारंभ किया जाएगा. फूड पार्क का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल करेंगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे.

मेगा फूड पार्क (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 10, 2019, 3:56 AM IST

ऊनाः जिला के सिंगा में आज मेगा फूड पार्क का शुभारंभ किया जाएगा. फूड पार्क का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल करेंगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे.

मेगा फूड पार्क (फाइल फोटो)

रविवार करीब 11 बजे केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री एवं अन्य गण्यमान्य समारोह में शिरकत करेंगे. करीब दो घंटे के कार्यक्रम में फूड पार्क का शुभारंभ, निरीक्षण एवं मुख्यातिथियों का संबोधन होगा. इस मेगा फूड पार्क पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं, जबकि क्रीमिका उद्योग की तरफ से 100 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं. यह फूड पार्क करीब 55 एकड़ में स्थापित किया गया है. इसके माध्यम से 6 हजार युवाओं को रोजगार हासिल होगा. इस फूड पार्क की घोषणा 2014 में की गई थी.

केंद्र सरकार की योजना के तहत कई कंपनियों ने इसमें रूचि दिखाई है. आने वाले समय में इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. पार्क में खाद्य उत्पादों का उत्पादन, कोल्ड स्टोर, लैब आपूर्ति आदि की व्यवस्था होगी.

समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सांसद अनुराग ठाकुर, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर व भाजपा प्रवक्ता राम कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details