ऊना: जिला ऊना में तीन युवकों के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. युवकों से ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर करीब 20 लाख की ठगी की गई है. ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलवाने के नाम पर युवकों को इंडोनेशिया पहुंचा दिया गया. वहीं, पुलिस ने शिकायत के बाद मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
पीड़ित युवकों के अनुसार रक्कड़ कॉलोनी में चल रहे एक निजी सेंटर के मालिक ने उन्हें आस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलवाने की बात कही. इसके बाद युवकों ने झांसे में आकर करीब 4 लाख रुपये निजी सेंटर के मालिक को दिए, जबकि 15 लाख रुपये राजीव शर्मा नाम के व्यक्ति के एकाउंट में डलवाये.
सेंटर मालिक ने युवकों को बताया कि राजीव शर्मा नाम का व्यक्ति ही इन्हें आस्ट्रेलिया का वर्क वीजा देगा और इन्हें इसके लिए पहले इंडोनेशिया जाना होगा. यहीं से इन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की बात हुई थी. आरोपी राजीव शर्मा युवकों को इंडोनेशिया में मिला और उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने का दावा करता रहा, लेकिन एक दिन अचानक राजीव शर्मा वहां से गायब हो गया.पीड़ितों युवकों का कहना है कि इंडोनेशिया में उन्हें बंद कमरे में भूखे प्यासे भी रखा गया. उन्होंने कहा कि किसी तरह वो घर वापिस पहुंचे और पुलिस को मामले की शिकायत की है.