हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गगरेट में हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार - गगरेट में युवकों से चिट्टा बरामद

गगरेट में पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के दौरान महज 24 घंटे के दौरान तीन युवकों को हेरोइन के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए युवकों से करीब 13 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. पुसिल ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

three-youths-arrested-with-heroin-in-una
फोटो.

By

Published : Jul 31, 2021, 8:29 PM IST

ऊना: उपमंडल गगरेट में पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के दौरान महज 24 घंटे के दौरान तीन युवकों को हेरोइन के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है. नशे के खिलाफ इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए युवकों से करीब 13 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. पुसिल ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक गगरेट पुलिस ने शुक्रवार देर शाम अल्फा होटल गगरेट के समीप गश्त के दौरान हमीरपुर निवासी सुशांत कौशल व राजिंद्र कुमार को 6.43 ग्राम चिट्टा सहित काबू किया. वहीं, शनिवार को भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवबाड़ी के पास नाकाबंदी की हुई थी. नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने विश्वनाथ उर्फ सोनू निवासी होशियार पंजाब की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पॉलिथीन की पन्नी निकली. इसके अंदर 6.43 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में नशा माफिया को जड़ से उखाड़ दिया जाएगा और उसके लिए अलग से एक टीम कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:बारिश का कहर! रुलदुभट्टा में कच्चे मकान का हिस्सा ढहा, 9 वर्षीय बच्ची घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details