हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गोविंद सागर झील में नाव पलटने से डूबे तीन युवक, एक का शव बरामद - himachal news

गोबिंद सागर झील में रायपुर मैदान के समीप कोलका में एक नाव पलट गई है. इस घटना मे तीन युवक डूब गए हैं. झील में डूबे तीन युवकों में से एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 9, 2020, 1:23 PM IST

ऊना:कुटलैहड़ विस क्षेत्र के तहत गोबिंद सागर झील में रायपुर मैदान के समीप कोलका में एक नाव पलट गई है. इस घटना मे तीन युवक डूब गए हैं. झील में डूबे तीन युवकों में से एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की ओर से एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा के अलावा बंगाणा पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की.

रेस्क्यू अभियान चलाया गया

जानकारी के अनुसार गोबिंद सागर झील में डूबे युवक स्थानीय क्षेत्र के थानाकलां, चुरहडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. झील में एक साथ 3 युवकों के डूबने की घटना से सनसनी फैल गई है. एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम रायपुर मैदान के कोलका में तीन युवक झील मे डूब गए हैं, जिनमें से एक का शव बरामद हो गया है. 2 अन्य की तलाश करने के लिए को रेस्क्यू अभियान चलाया गया है

एसपी ऊना ने की पुष्टी

घटना की जानकारी पर पंचायती मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. दोनों युवकों की तलाश जारी है. मामले कि पुष्टि एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने की है.

पढ़ें:बिलासपुर पशुपालन विभाग ने उपायुक्त को लिखा पत्र, रखी ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details