हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में पुलिस जवान सहित 3 लोग कोरोना पॉजिटिव, आरटीओ विभाग अलर्ट - corona patients in una

ऊना में तीन लोगों सहित एक पुलिस का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमा और परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है और इनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जांच शुरू कर दी है.

Una Government Hospital
ऊना सरकारी अस्पताल

By

Published : Jun 24, 2020, 4:42 PM IST

ऊना: जिला में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामले में पुलिस के एक जवान सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आरटीओ विभाग भी अलर्ट हो गया है. पॉजिटिव पाया गया पुलिसकर्मी आरटीओ नाके पर तैनात था.

वहीं, ऊना के एक व्यक्ति की पीजीआई में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिला अस्पताल में भी हड़कंप मच गया है और सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर और स्टाफ को आइसोलेट कर दिया गया है. सीएमओ ऊना रमन कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति की पीजीआई में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

रमन कुमार ने कहा कि इस व्यक्ति को इलाज के लिए पहले ऊना अस्पताल दाखिल किया गया था और उसके बाद इसे चंडीगढ़ रेफर किया गया था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ऊना के अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर और स्टाफ को आइसोलेट कर दिया है और जल्द ही वार्ड में तैनात स्टाफ की भी सैम्पलिंग की जाएगी.

वीडियो.

वहीं, विभाग अब चंडीगढ़ में पॉजिटिव आए मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जांच में लग गया है. बता दें कि हिमाचल में कोरोना मीटर हर दिन आगे बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में एकाएक इजाफा हुआ है. एक हफ्ते में करीब 185 कोरोना केस हिमाचल में दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा बाहरी राज्यों से आए लोगों सहित कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों का है. मई में जहां हिमाचल कोरोना फ्री होने की ओर बढ़ रहा था, लेकिन अब हिमाचल में कोरोना के दिन-प्रतिदिन आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details