ऊना: जिला में तीसरा कोविड-19 सेंटर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह कोविड-19 सेंटर धुसाड़ा क्षेत्र में बनाया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर रहा है.
हरोली में कोविड केयर सेंटर
जिला ऊना में लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर तीसरा कोविड-19 सेंटर बनाने के लिए अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. वर्तमान समय में जिला में हरोली क्षेत्र में कोविड-19 सेंटर चल रहा है. इसके अलावा पालकवाह क्षेत्र में आगामी 20 दिनों में यह सेंटर कार्य करना शुरू कर देगा. वहीं, तीसरा कोविड-19 सेंटर धुसाड़ा क्षेत्र में बनाया जाएगा.
कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर नए भवन में यह सेंटर बनाया जाना है जो कि 20 बेड का होगा. कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उच्च अधिकारियों को फाइल बनाकर भेज दी है. इसकी मंजूरी मिलते ही यह सेंटर तैयार हो जाएगा. इस सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी जिसमें ऑक्सीजन लाइन से लेकर के अन्य सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी.
क्या कहते हैं सीएमओ
वहीं, सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि पालकवाह के बाद अब धुसाड़ा में कोविड-19 सेंटर बनाने की योजना है. इसके लिए कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. बता दें कि कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर की ओर से भी तीसरा कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग उठी थी. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे, जिस पर अधिकारियों ने यह कार्रवाई अमल में लाई है.
ये भी पढ़ें-कोरोना नियम न मानने पर हो सकता 5000 का चालान :SP