चिंतपूर्णी: जिला ऊना में चिंतपूर्णी के पास जौड़बड़ में बीती रात तीन अज्ञात लोगों ने चार दुकानों के शटर तोड़ डाले. इसमें एक टायर पंचर की दुकान, होंडा शोरूम और दो अन्य दुकानें शामिल हैं. ये घटना होंडा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार चोरों ने करीब 2 बजे एक टायर पंचर की दुकान का ताला तोड़ा. इसके बाद चोर लोहे की रॉड निकालकर होंडा शोरूम का शटर तोड़कर अंदर घुसे. होंडा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त लोग सामान इधर-उधर करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद चोरों ने लोहे की रोड से अन्य दो दुकानों के शटर उखाड़े और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
चिंतपूर्णी में अज्ञात चोरों ने दुकानों के शटर तोड़े वहीं, शटर टूटने की आवाज पर एक महिला ने शोर मचाया. इस पर जौड़बड़ का पूरा बाजार इकठ्ठा हो गया, लेकिन चोर चिंतपूर्णी रोड की ओर पैदल ही भाग गए. वहीं, भराड़बड़ के पास एक स्थानीय कार चालक ने उक्त लोगों को अपनी गाड़ी में बैठाने की भी कोशिश की, लेकिन उक्त लोग अंधेरे का फायदा लेकर जंगल की ओर भाग गए.
घटना की सूचना पर एसएचओ जगबीर सिंह जौड़बड पहुंचे. जांच पर पता चला कि जिन दुकानों के शटर तोड़े गए उनमें से एक दुकान थाना चिंतपूर्णी में पड़ती है और अन्य तीन दुकानें थाना देहरा के अंतर्गत पड़ती हैं. देहरा पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ऊना में एसआईयू टीम की घर में दबिश, 10.22 ग्राम चिट्टा बरामद