ऊना:ऊना जिले में चोरी की वारदातों में हो रहा इजाफा लोगों के लिए दहशत का माहौल पैदा कर रहा है. हालत यह है कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों, घरों के साथ-साथ सरकारी भवनों में भी शातिर चोरों द्वारा सेंधमारी का काम शुरू कर दिया गया है. ताजा घटना में जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे स्थित बहडाला गांव की पेयजल आपूर्ति स्कीम को अज्ञात शातिरों द्वारा निशाना बनाया गया है. बिल्कुल नेशनल हाईवे से सटी इस स्कीम के दरवाजे को तोड़कर अंदर से हजारों रुपए कीमत की केबल तार को चोरी किया गया है.
विभाग को करीब 60 हजार का नुकसान- घटना में जहां जल शक्ति विभाग को करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, समूचे गांव की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान इस क्षेत्र में चोरी की यह चौथी वारदात है. इससे पहले नंगड़ा गांव के निवासी सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया गया, जबकि इसके साथ-साथ खानपुर गांव में भी अज्ञात शातिरों ने एक घर को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने घटना को लेकर पुलिस को शिकायत सौंपी है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि चोरी की वारदात को इस तरह से अंजाम दिया गया है कि स्टार्टर से मोटर और मेन बोर्ड से स्टार्टर तक के कनेक्शन सुनिश्चित करने वाली केबल उड़ाई गई है.