ऊना:सीमा सुरक्षा बल में बतौर इंस्पेक्टर तैनात जिला ऊना की नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा निवासी हिम्मत सिंह के घर में अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एसएसबी इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिसके लिए घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में हिम्मत सिंह ने बताया कि वह सीमा सुरक्षा बल में बतौर इंस्पेक्टर चंडीगढ़ में तैनात है. उनका परिवार भी उसके साथ ही चंडीगढ़ में रह रहा है. नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड 7 में उनका घर है. हिम्मत सिंह ने हमीरपुर जिले की बड़सर तहसील के तहत अगवी गांव निवासी राजेंद्र कुमार, पुत्र अनंत राम को अपने मकान का एक हिस्सा किराए पर दे रखा है. राजेंद्र कुमार ने हिम्मत सिंह को फोन करके बताया कि घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ है. जिसकी सूचना मिलते ही हिम्मत सिंह फौरन अपने परिवार के साथ घर पहुंचे.