हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गजब चोर! बिजली कर्मचारी भी जिन तारों को छूने से डरते हैं उन्हें ही ले उड़े

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में चोर बिजली की तारों को ही ले उड़े. चोरों ने बिजली के खंभों से तारें काटी और उन्हें लेकर चंपत हो गए. खबर हैरानी वाली इसलिए भी है, क्योंकि जिन तारों को छूने से बिजली कर्मचारी भी डरते हैं. चोर उन तारों को आसानी से ले उड़े. फिर कैसे दिया चोरी को अंजाम पढ़ें पूरी खबर... (Crime News Una) (Wires stolen from electric poles in Una).

Electric wires stolen in Una Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में चोर बिजली की तारों को ही ले उड़े

By

Published : Aug 2, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 3:49 PM IST

स्थानीय लोग और डीएसपी हरोली मोहन रावत जानकारी देते हुए.

ऊना: आपने कई तरह की चोरियां देखी और सुनी होंगी. कभी घर में चोरी, कभी दफ्तर में चोरी, कभी दुकान में चोरी तो कभी किसी बड़े संस्थान में चोरी, लेकिन हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के धर्मपुर गांव में एक ऐसी चोरी सामने आई है. जिसे देख सुनकर सभी लोग हतप्रभ हो रहे हैं. दरअसल यहां एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार अज्ञात चोरों ने बिजली के खंभों से करीब 3600 मीटर लंबी तारें ही चोरी कर ली हैं. जिन तारों को हाथ डालने में बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी डरते हैं, उन्हीं तारों को अज्ञात शातिर काट कर ले जा चुके हैं.

पहले कट किया कनेक्शन, फिर काटी तारें:धर्मपुर में बिजली के खंभों से तारें चोरी करने वाले अज्ञात चोरों ने पहले ट्रांसफार्मर से स्विच को ऑफ करके लो टेंशन लाइन से बिजली की सप्लाई बंद कर दी. उसके बाद आराम से खंभों पर चढ़कर तारे काटकर नीचे गिराई और समेट कर चलते बने. दरअसल ट्रांसफार्मर से जिस लाइन के तहत घरों, दुकानों या ट्यूबवेल के लिए बिजली की सप्लाई जाती है, उसे एलटी (लो टेंशन) लाइन कहा जाता है. इस लाइन से बिजली सप्लाई का पूरा कंट्रोल ट्रांसफार्मर पर ही निर्भर करता, जबकि बिजली बोर्ड के किसी भी ट्रांसफार्मर पर किसी कोई चौकीदार का प्रावधान नहीं होता है, जबकि उसका स्विच भी ट्रांसफार्मर के पोल के साथ ही हैंडल के रूप में लगा रहता है.

इन घटनाओं के चलते धर्मपुर गांव में अज्ञात शातिर चोरों ने लोगों के दिन का चैन और रात की नींद उड़ा कर रख दी है. दरअसल यहां पर बिजली के खंभों के साथ-साथ कई किसानों ने आपात स्थिति में खेतों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए इंजन भी रखे हैं. जिनकी मदद से नलकूपों को चलाकर सिंचाई की जाती है. अब उनकी सुरक्षा पर भी सवाल है. 25 जुलाई और 1 अगस्त की रात को सामने आई इन घटनाओं के बाद स्थानीय किसानों ने सरकार और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, उनकी संपत्ति को भी सुरक्षित करने की गुहार लगाई गई है.

मोटर और बैटरी चोरी की घटना भी आ चुकी है पेश: जिला ऊना के गांव धर्मपुर में चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है. महज एक सप्ताह के भीतर दो बार बिजली के खंभों से तारें चोरी होने की घटना के बाद एक तरफ जहां बिजली बोर्ड को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय किसानों का भी काफी नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. बिजली बोर्ड की तारों के अतिरिक्त एक किसान के यहां से मोटर और बैटरी भी चोरी करने की घटना सामने आ चुकी हैं.

हालांकि अजीब तरह की चोरी के चलते हर कोई हैरान भी है. स्थानीय किसानों ने बताया कि जिन बिजली की तारों को हाथ लगाने में बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी दहशत का अनुभव करते हैं. उन तारों को अज्ञात चोरों ने सहजता से काटकर चुरा लिया है. उन्होंने बताया कि 25 जुलाई की रात को भी करीब 7 इलेक्ट्रिक पोल से सप्लाई लाइन चोरी कर ली गई थी. वहीं, मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि भी अज्ञात शातिरों ने बिजली चोरी को रिपीट करते हुए 11 अन्य खंभों से तारें चोरी की हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उनका अपना पंप हाउस सिंचाई के लिए लगाया गया है और इस पंप हाउस के ताले तोड़कर भी मोटर और बैटरियां चोरी की गई.

किसानों का कहना है कि आलू की फसल का सीजन आने वाले दिनों में शुरू हो रहा है. ऐसे में किसानों ने कई तरह की तैयारी की है, लेकिन अब बिजली की तारें चोरी होने से किसानों की सिंचाई की सुविधा ठप होकर रह गई है. किसानों ने कहा कि एक हफ्ता पहले हुई चोरी के बाद किसान इस उम्मीद में थे कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी जल्द इन 7 खंभों पर नई तारें डालकर सप्लाई को बहाल करेंगे, लेकिन शातिर चोरों ने अजीबोगरीब सरप्राइस देते हुए 11 अन्य खंभों से तार चोरी कर ली है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला:वहीं, डीएसपी हरोली मोहन रावत का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज किया है. इन शातिरों की धरपकड़ के लिए आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज को भी चेक करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Himachal Apple Season: टेलीस्कोपिक और यूनिवर्सल कार्टन में अंतर, आढ़ती और बागवानों की आखिर क्या है मांग?

Last Updated : Aug 2, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details