हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una Crime News: ऊना में पुलिस से नहीं डरते चोर!, एक ही दिन में 3 जगहों पर चोरी

ऊना जिले में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. चोर दिनदहाड़े चोरी कर रहे हैं. हरोली में एक ही दिन में तीन चोरी के मामले दर्ज हुए हैं. (Theft in Una) (Una Crime News)

Theft in Una.
हरोली में एक दिन में तीन चोरी के मामले.

By

Published : Jul 26, 2023, 5:22 PM IST

ऊना: ऊना जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का बिलकुल खौफ नहीं रहा है. जिसके चलते आए दिन जिले में आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में हरोली उपमंडल के तहत भदौड़ी गांव में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. अज्ञात चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि घर से करीब 10 लाख रुपये के गहने और 25 हजार रुपये की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरोली में मोटर चोरी.

दिनदहाड़े घर में चोरी: मिली जानकारी के अनुसार भदौड़ी निवासी अच्छर सिंह के घर में बुधवार सुबह करीब 10 बजे अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की. जिसके बाद घर में रखे करीब 10 लाख रुपये के गहनों और 25 हजार रुपये की नकदी चुरा ली. घटना के समय परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे. जब परिवार कुछ देर बाद घर वापस आया तो उन्हें अपने घर का पूरा सामान बिखरा हुआ मिला. इसके बाद उन्होंने घर की जांच की तो पाया कि घर से गहने और नकदी चोरी हो गए हैं.

हरोली में खेतों में सिंचाई के लिए लगाई सोलर पैनल की बैटरी और मोटर चोरी.

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस: दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में भी दहशत का माहौल है. वहीं, चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. ऊना पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

हरोली में सोलर पैनल चोरी.

खंभे की तार और मोटर पर चोरों ने किया हाथ साफ: वहीं, हरोली के ही धर्मपुर गांव में अज्ञात शातिरों ने बिजली के खंभे से करीब 1400 मीटर लंबी तार काटकर चोरी कर ली है. इसके बाद अज्ञात चोरों ने इसी क्षेत्र में धर्मपुर निवासी किसान सुरेंद्र सिंह के खेतों में सिंचाई के लिए लगाई गई सोलर पैनल की बैटरी और मोटर भी चोरों द्वारा चुरा ली गई. डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बिजली की केबल, सोलर पैनल सहित मोटर और घर में हुई चोरी के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढे़ं:Una Cyber Fraud: होटल का कर्मचारी हुआ ठगी का शिकार, 8 लाख ले उड़ा साइबर ठग

ABOUT THE AUTHOR

...view details