ऊना: हिमाचल के जिला ऊना के थाना हरोली के तहत पंडोगा में एक ही रात में 9 चोरियों के सनसनीखेज मामले सामने आए हैं. अज्ञात शातिरों ने किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए लगे वाटर पंप, फैन व लोहे की पाइप चुरा ली है. जिसकी कीमत करीब एक लाख तीस हजार रुपये आंकी गई है. किसानों की इसकी शिकायत हरोली पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Rape Case In Una: भाई ने 16 साल की नाबालिग बहन को बनाया हवस का शिकार
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात्रि पंडोगा निवासी संजीव कुमार, रामपाल, कृष्ण पाल, बलदेव राज व संजीव कुमार के वाटर पंप और फैन चोरी हो गए. वहीं, राकेश निवासी पंडोगा का वाटर पंप, फैन व लोहे की पाइप, गांव के ही मगत दास का पंप फैन व मोटर का पट्टा, नंद लाल निवासी पंडोगा का वाटर पंप, फैन व लोहे की पाइप व ओम प्रकाश निवासी पंडोगा का वाटर पंप मोटर अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए हैं. किसानों ने बताया कि पंपों की कीमत करीब एक लाख तीस हजार रुपये प्रति यूनिट थी. मामले की शिकायत किसानों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी.