ऊना:जिला के गगरेट उपमंडल के तहत पड़ते गांव जाडला क्योड़ी स्थित एक सन्यास आश्रम में 22 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या के मामले को लेकर कांग्रेस का सड़कों पर प्रदर्शन लगातार जारी है. रविवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हरोली उपमंडल मुख्यालय पर रोष रैली निकालकर जिला की बेटी के हत्यारे के खिलाफ फांसी की मांग उठाई.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस लड़ाई को अब जन आंदोलन बनाना होगा. उन्होंने जिला वासियों से आवाहन किया कि यदि उनकी रगों में ऊना का खून दौड़ रहा है तो वह इस मामले को तब तक ठंडा न होने दें, जब तक हत्यारे को फांसी नहीं हो जाती.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में जिला के गगरेट उपमंडल के तहत 1 गांव स्थित आश्रम में युवती की हत्या मामले के विरोध को लेकर हरोली उपमंडल मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकाला गया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह घटना देवभूमि हिमाचल प्रदेश को शर्मसार कर देने वाली है.