ऊनाः स्थानीय जिला मुख्यालय स्थित शराब कारोबारी के कार्यालय में 15 मार्च की सुबह हुई 9 लाख रुपए की लूट की वारदात को सुलझाने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. डीजीपी डॉ. संजय कुंडू, डीआईजी सुमेधा द्विवेदी, एसपी ऊना और एसपी बद्दी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पूरी वारदात का खुलासा किया है.
2 युवकों समेत 1 महिला को चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस लूट की वारदात में शामिल रहे दो युवकों समेत एक महिला को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने चंडीगढ़ में आरोपियों को पकड़ने के दौरान किसी प्रकार की गोलीबारी होने की घटना को मात्र अफवाह करार दिया है. पुलिस ने अभी पकड़े गए आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है.