हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना की सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक, विपक्ष ने बोला सरकार पर हमला - streets of Una

ऊना की सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है. पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार इस समस्या के प्रति गंभीर है और समस्या को दूर करने के उचित प्रयास कर रही है.

ऊना की सड़कों पर आवारा पशुओं से परेशान लोग

By

Published : Sep 24, 2019, 6:12 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 11:22 PM IST

ऊना: जिला की सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक देखा जा रहा है. सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं और राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हैरानी की बात यह है कि आवारा पशुओं की सबसे ज्यादा समस्या पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के गृह विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ से सामने आ रही है और स्थानीय लोगों ने पशुपालन मंत्री इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं के कारण लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे है और हादसे में पशु भी गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. वहीं, आवारा पशु किसानों की खेती को भी नुक्सान पहुंचा रहे है. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.

वहीं, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोला है. प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा ने कहा कि की भाजपा सरकार गौ संवर्धन का नाम लेकर ही सत्ता में आई थी, लेकिन सरकार की और से इस दिशा में कोई विशेष कदम नहीं उठाया गए है.

:तीन दिवसीय सरगम संस्कृति प्रतियोगिता का होगा आयोजन, संस्था अध्यक्ष ने दी जानकारी

पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि सरकार समस्या को हल करने के लिए उचित कदम उठा रही है. कंवर ने कहा कि सरकार आवारा पशुओं की नस्ल सुधारने में कार्य कर रही है, जिससे इनकी नस्ल सुधरे और लोग इन्हे बेसहारा न छोड़े. कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवारा पशुओं के लिए विशेष योजनांए दी गई है. वहीँ कंवर ने गौवंश को बेसहारा छोड़ने वालो पर कड़ी कार्रवाई का दावा भी किया है.

Last Updated : Sep 24, 2019, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details