ऊना: जिले में लगातार बढ़ते तापमान ने लोगों की मुश्किलों को अचानक बढ़ा दिया है. हालात यह हैं कि जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि न्यूनतम तापमान के भी 29 डिग्री तक पहुंच जाने के कारण लोगों की परेशानियां बेतहाशा बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.
न्यूनतम और अधिकतम तापमान के एक साथ बढ़ने से मौसम बेतहाशा गर्म हो चुका है. हालत यह है कि दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के बीच दिनभर तेज गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग खासे परेशान हो रहे हैं. जहां गर्मी से बचने के लिए लोग धड़ाधड़ एसी, कूलर और पंखों की खरीददारी में जुटे हुए हैं.