हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में आसमान से बरस रहे हैं अंगारे, 43 डिग्री के पार हुआ तापमान - Temperature has crossed 43 degree Celsius in Una

ऊना जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि न्यूनतम तापमान के भी 29 डिग्री तक पहुंच जाने के कारण लोगों की परेशानियां बेतहाशा बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

Una Temperature news, ऊना तापमान न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 9, 2021, 8:13 PM IST

ऊना: जिले में लगातार बढ़ते तापमान ने लोगों की मुश्किलों को अचानक बढ़ा दिया है. हालात यह हैं कि जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि न्यूनतम तापमान के भी 29 डिग्री तक पहुंच जाने के कारण लोगों की परेशानियां बेतहाशा बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

न्यूनतम और अधिकतम तापमान के एक साथ बढ़ने से मौसम बेतहाशा गर्म हो चुका है. हालत यह है कि दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के बीच दिनभर तेज गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग खासे परेशान हो रहे हैं. जहां गर्मी से बचने के लिए लोग धड़ाधड़ एसी, कूलर और पंखों की खरीददारी में जुटे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

अघोषित बिजली के कट लोगों की समस्याओं को दोगुना कर रहे हैं

वहीं, बिजली बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे अघोषित बिजली के कट लोगों की समस्याओं को दोगुना कर रहे हैं. ऊना में बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. जिसमें अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर गया.

ये भी पढ़ें-रहस्य: सर्प विशेषज्ञ से जानिए हिमाचल में मिले "किंग कोबरा" की हैरान करने वाली बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details