हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत मामले का आरोपी तहसीलदार सस्पेंड, कोर्ट ने 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा - Tehsildar Una Suspend

पांच हजार की रिश्वत लेने के मामले में तहसीलदार ऊना को सस्पेंड कर दिया गया है.दो दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद विजय राय को वीरवार के दिन अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने 31 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए है.

Tehsildar suspended
फोटो.

By

Published : Mar 18, 2021, 7:51 PM IST

ऊना:पांच हजार की रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए तहसीलदार ऊना को सस्पेंड कर दिया गया है. तहसीलदार विजय राय का हैडक्वार्टर अब जिला कांगड़ा मंडलायुक्त के कार्यालय में होगा.

31 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा आरोपी

वहीं, दो दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद विजय राय को वीरवार के दिन अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने 31 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं. इसकी पुष्टि एएसपी विजिलेंस ऊना सागर चंद्र शर्मा ने की है.जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है. अब उनका हैडक्वार्टर कांगड़ा स्थित मंडलायुक्त कार्यालय निश्चित किया गया है.

विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ काबू किया था तहसीलदार

बता दें कि सोमवार देर शाम तहसीलदार कार्यालय में विजय राय को विजिलेंस की टीम ने तकसीम की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया था. जिसे विजिलेंस ने अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया. दो दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अब अदालत ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें:कर्ज की प्रिटिंग प्रेस से सांसद तक का सफर...ऐसे स्वभाव के व्यक्ति थे रामस्वरूप शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details