ऊना: जिला के हिमाचल-पंजाब बॉर्डर के पास अपहरण के बाद हिमाचल की एक नाबालिग किशोरी के साथ पंजाब में गैंगरेप का मामला सामने आया है. किशोरी ने पुलिस को दी गई शिकायत में दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत किया मामला दर्ज कर लिया है.
हिमाचल-पंजाब सीमा पर किशोरी से गैंगरेप, अपहरण के बाद युवकों ने दिया वारदात को अंजाम - una news
ऊना में एक नाबालिग का अपहरण करने के बाद दो युवकों ने किशोरी के साथ हैवानियत की हदें पार की. पीड़िता ने दो युवकों पर गैंग रेप करने का आरोप लगाया है.
किशोरी से गैंगरेप
बता दें कि ऊना सदर थाना के तहत एक गांव की नाबालिग मंगलवार दोपहर अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने इस बात की सूचना ऊना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच के दौरान किशोरी को चंडीगढ़ के बस स्टैंड से बरामद किया. पीड़िता ने अपने बयान में दो युवकों पर गैंग रेप करने का आरोप लगाया है.
मामले की पुष्टि एएसपी विनोद कुमार धीमान ने की है. उन्होंने बताया कि किशोरी के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है.