ऊनाः केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय के वैज्ञानिकों ने जिला ऊना के बंगाणा और ऊना उपमंडल में पीले रतुए से प्रभावित किसानों के खेतों का दौरा किया. इस दौरान केंद्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केंद्र (सीआईपीएम) सोलन के कृषि वैज्ञानिक भी दल के साथ रहे.
जानकारी के अनुसार कृषि वैज्ञानिकों ने बंगाणा और ऊना उपमंडल में पीले रतुए की स्थिति का जायजा लिया और किसानों से बात की. इस दौरान उन्होंने किसानों को गेहूं को लगने वाले पीले रतुए से बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही उन्हें गेहूं की किस्मों और बुआई के समय के बारे में भी बताया.