ऊना: जिला ऊना के उपमंडल हरोली के तहत कुठारबीत के एक सरकारी स्कूल में 27 अप्रैल को तीसरी कक्षा के विद्यार्थी के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था. फिलहाल तीसरी कक्षा के बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट करने के आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. हरोली उपमंडल के कुठारबीत में तैनात इस शिक्षक का हेड क्वार्टर अब ऊना मुख्यालय का बीईईओ कार्यालय होगा. गौरतलब है कि 27 अप्रैल को कुठारबीत के प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर डाली कि उसने सवाल का सही जवाब नहीं दिया था.
बेहरमी से शिक्षक ने की थी छात्र की पिटाई: शिक्षक ने इस नन्हें से बच्चे को इतनी बुरी तरह से मारा कि बच्चे के शरीर पर शिक्षक की पिटाई के निशान पड़ गए. बताया जा रहा है कि बच्चा शिक्षक की पिटाई से बचकर भाग न जाए इसीलिए शिक्षक ने मुझे पूरी तरह से जकड़ लिया था. घटना के बाद बच्चा इतना ज्यादा सहम गया कि उसने स्कूल जाना ही बंद कर दिया. परिजनों ने इस घटना पर आपत्ति दर्ज कराई. बच्चे की पिटाई का मामला जब तूल पकड़ने लगा तो घबराकर शिक्षक ने फौरन पीड़ित बच्चे के घर पहुंचकर परिजनों से माफी मांगी.
'बिना शिकायतक के शिक्षा विभाग ने स्वयं लिया संज्ञान': हालांकि इसके बाद किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई, लेकिन मीडिया में मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने खुद से संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की. ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा पदाधिकारी हरोली से इस मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब कर ली. रिपोर्ट में बच्चे की पिटाई की बात सामने आने पर आरंभिक शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबन आदेश थमा दिए.
'मारपीट की घटनाओं से बच्चों में पैदा होता है दहशत का माहौल': आरंभिक शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बच्चों में दहशत का माहौल पैदा करती हैं और इस तरह की घटनाएं बच्चों को स्कूल में बेहतर माहौल कभी नहीं दे सकती हैं. बीईईओ की रिपोर्ट में तीसरी कक्षा के छात्र से मारपीट की बात साबित हो जाने पर शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई. आरंभिक शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने कहा कि शिक्षक के खिलाफ विस्तृत विभागीय जांच होना अभी शेष है, इस जांच को जल्द शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि शिक्षक द्वारा माफी मांगे जाने के चलते परिजनों ने मामले को पुलिस के सुपुर्द नहीं किया था.
ये भी पढे़ं:UNA: अध्यापक ने की तीसरी के छात्र की पिटाई, सहमा छात्र दो दिन नहीं गया स्कूल