ऊना:जिला ऊना के उपमंडल हरोली के तहत कुठारबीत में एक सरकारी स्कूल में छात्र से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामले में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र को एक सवाल का जवाब न देने पर अध्यापक ने बेरेहमी से चांटे जड़ दिए. अध्यापक की पिटाई से मासूम इतना ज्यादा सहम गया कि वह दो दिन तक स्कूल नहीं गया. इसी बीच जब पीड़ित छात्र के पिता अध्यापक की शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो स्कूल स्टाफ द्वारा टाल-मटोल कर उन्हें घर भेज दिया गया.
पीड़ित छात्र के पिता विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुठारबीत गांव में स्थित सरकारी स्कूल से तीसरी कक्षा की पढ़ाई कर रहा छात्र बीते वीरवार को रोजाना की तरह स्कूल पहुंचा. क्लास के दौरान एक अध्यापक ने उक्त छात्र से एक सवाल किया तो वह उसका जवाब नहीं दे पाया. सवाल का उत्तर न देने पर शिक्षक को गुस्सा आया और उसने छात्र को थप्पड़ जड़ दिए. बताया जा रहा है कि अध्यापक ने पहले छात्र को अपनी टांगों के बीच लेते हुए कस के पकड़ा, उसके बाद चांटे मारे, ताकि छात्र हिल न सके.