हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ी में बिना बिल ले जा रहे थे चांदी, एक्साइज विभाग ने वसूला जुर्माना - डोगा स्थित राज्य कर व आबकारी विभाग

ऊना जिले में बिना बिल के शुद्ध चांदी ले जा रहे आरोपी से राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम (State Tax and Excise Department team) ने पकड़ा है. सोमवार को पंडोगा स्थित राज्य कर व आबकारी विभाग की चेक पोस्ट पर पंजाब के होशियारपुर जिले की ओर से आ रही कार को शक के आधार पर रोककर चेक किया गया, तो कार चालक की सीट के नीचे से एक बड़ा पैकेट मिला.

tax and excise team recovered 42 thousand fine
ऊना में बिना बिल चेंदी ले जाने पर जुर्माना

By

Published : Jul 5, 2021, 8:43 PM IST

ऊना: जिले के हरोली उपमंडल के तहत पंडोगा स्थित राज्य कर व आबकारी विभाग की टीम (State Tax and Excise Department team) चेक पोस्ट पर एक वाहन से बिना बिल ले जा रहे शुद्ध चांदी बरामद की है. कार चालक ने चांदी के टुकड़ों को कागज में लपेटने के बाद ऊपर से टेप से लगा रखी थी. बिना बिल ले जा रहे चांदी को लेकर विभाग ने कार चालक से 42 हजार रुपये जुर्माना सरकारी खजाने में जमा करवाए हैं.

पंजाब के होशियारपुर की ओर से आ रही थी गाड़ी

जानकारी के मुताबिक सोमवार को पंडोगा स्थित राज्य कर व आबकारी विभाग की चेक पोस्ट पर तैनात निरीक्षक प्रदीप ठाकुर अपनी टीम सहित वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी पंजाब के होशियारपुर जिले की ओर से आ रही कार को शक के आधार पर रोककर चेक किया गया, तो कार चालक की सीट के नीचे से एक बड़ा पैकेट मिला. पैकेट को जब निकाला गया तो उसमें शुद्ध चांदी के छोटे-छोटे टुकड़े बरामद किए गए.

एक्साइज विभाग ने वसूला 42 हजार जुर्माना

चांदी के टुकड़ों के बारे में जब कार चालक से संबंधित बिल एवं दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया, तो वह नहीं दिखा सका. जिसके बाद मौके पर तैनात अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने तत्काल इसकी सूचना उप आयुक्त ऊना कंवर शाहदेव कटोच एवं सहायक आयुक्त संजय शर्मा को दी. संजय शर्मा के दिशानिर्देश पाकर अधिकारी ने पकड़ी गई चांदी पर टैक्स व जुर्माने के रूप में 42000 रुपए लेकर जमा करवाए.

ये भी पढ़ें:पंजाब के चारों पर्यटकों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत, हिमाचल के युवक की काटी थी उंगली

ये भी पढ़ें:चंबा में चरस की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details