ऊना: प्रदेश में इस बार सरकारी एजेंसियों द्वारा गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ खरीद की गई है. वर्तमान रबी मार्केटिंग सीजन में सरकारी एजेंसियों के माध्यम से राज्य में अब तक एक लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं की खरीद की जा चुकी है और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की गई है.
गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 10 जून तक बढ़ी
वहीं, एफसीआई द्वारा जहां गेहूं खरीद की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जून की गई है. वहीं, गेहूं खरीद का लक्ष्य 6 हजार मीट्रिक टन से बढ़ाकर साढ़े 12 हजार मीट्रिक टन भी किया गया था. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इससे पहले आढ़ती किसानों से गेहूं की खरीद करते थे. इससे किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पता था, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों के माध्यम से गेहूं की खरीद करने पर किसानों को बहुत लाभ हुआ.
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि चालू रबी मार्केटिंग सीजन में सरकारी एजेंसियों के माध्यम से राज्य में गेहूं की सरकारी खरीद एक रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि मई माह के अंत तक राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल की दर से अब तक एक लाख 657 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है.
खरीद केंद्र स्थापित कर किसानों से खरीदा जा रहा गेहूं