ऊना:जिला ऊना में अलग-अलग मामलों 2 व्यक्तियों की संदिग्ध मौत हो गई. पहले मामले मेंग्राम पंचायत अजौली में 36 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान रोहित बंगा, निवासी दयापुर पंजाब के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल अजौली में रहता था. बताया जा रहा है कि रोहित लंबे समय से बीमार था. पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रोहित बंगा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. ससुराल वाले रोहित बंगा को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं, दूसरे मामले में थाना गगरेट के तहत पिरथीपुर गांव में 37 वर्षीय विवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थितिया में मौत हो गई. मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह सपुत्र जसपाल सिंह निवासी पिरथीपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक कुलविंद्र सिंह घर के नजदीक मंदिर में माथा टेकने के लिए गया, लेकिन काफी देर तक वापिस नहीं आया. गांव की महिला जब मंदिर पहुंची, तो पाया कि कुलविंद्र अचेतावस्था में पड़ा हुआ है.