हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर सीट पर सुक्खू और अनुराग होंगे आमने-सामने! पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने चुनाव लड़ने के लिए भरी हामी - पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस

ऊना विधायक रायजादा ने बताया कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के करीब 14 नेता दिल्ली में जुटे थे जिसमें विधायक, पूर्व विधायक और विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले नेता मौजूद थे.

हमीरपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए सुक्खू ने भरी हामी.

By

Published : Mar 31, 2019, 2:05 PM IST

ऊना:सूबे की चारों लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिल्ली में बैठक चल रही थी. बैठक खत्म होने के बाद नेता सूबे में वापस लौट रहे हैं. ऊना सदर से कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने दिल्ली से लौटकर हमीरपुर सीट से कांग्रेस कैंडिडेट के नाम का खुलासा किया है.

विधायक रायजादा ने बताया कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने हामी भर दी है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी नेताओं ने पार्टी हाईकमान को नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्रीऔर सुखविंदर सुक्खू का नाम सुझाया था, लेकिन नेता विपक्ष के इंकार करने के बाद सुक्खू के नाम पर सहमति बन गई है.

सतपाल रायजादा, ऊना सदर विधायक (वीडियो)

रायजादा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के करीब 14 नेता दिल्ली में जुटे थे जिसमें विधायक,पूर्व विधायक और विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले नेता मौजूद थे.सभी ने एकजुटता से निर्णय लिया था कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से किसी भी बाहरी नेता को टिकट देने का विरोध किया जाएगा.

पार्टी हाईकमान ने भाजपा नेता सुरेश चंदेल की एंट्री को लेकर उनसे विचार विमर्श किया गया था लेकिन सभी ने इस पर अपना विरोध दर्ज करवाया है. कांग्रेसी नेताओं के विरोध के चलते ही सुरेश चंदेल की कांग्रेस में एंट्री रुकी है. हमीरपुर सीट के लिए चल रही उठापटक के बीच रायजादा ने क्षेत्र के राजनीतिक हालात को लेकर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र भी सौंपा है. इस पत्र में क्या कुछ लिखा गया है इसका खुलासा करने में रायजादा ने कन्नी काट ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details