हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर में चरस-कैश के साथ धरा गया आरोपी निकला हिस्ट्रीशीटर, काट चुका है 6 साल जेल

बाते दिनों सुजानपुर में चरस और कैश के साथ पकड़े गए आरोपी के बारे में बड़ा खुलासा. पहले भी कर चुका है कई चोरियां. 7 साल कंडा जेल में काट चुका है सजा.

man arrested with hemp and cash in sujanpur

By

Published : Sep 20, 2019, 3:13 PM IST

ऊनाः जिला के सुजानपुर थाना के तहत दस ग्राम चरस व दो लाख नकदी के साथ के साथ पकड़े गए आरोपित ने पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ सात पुलिस थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. यही नहीं, यह आरोपी कंडा जेल में छह साल की सजा काट चुका है.

हैरत है कि यह अकेला ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. इसे चुराए हुए माल में किसी के साथ शेयरिंग पसंद नहीं. मौज मस्ती और अय्याशी के लिए चोरियां करता है. ये अकेला ही लाखों रुपये की बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुका है. पुलिस पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर

बताया जा रहा है कि कंडा जेल से रिहा होने के बाद ये कहीं नौकरी कर रहा था. करीब पांच महीने नौकरी करने के बाद जिस दिन हमीरपुर लौटा उसी रात लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला. हमीरपुर के साथ लगते सलासी गांव में एक परिवार के घर से उसने पांच लाख की चोरी कर डाली. परिवार सोता ही रह गया और शातिर लाखों लेकर गायब हो गया. बाद में चरस तस्करी के धंधे से जुड़ गया. चुराए हुए लाखों रुपए से उसने एक कार व एक मोबाइल खरीदा.

सूत्रों की मानें तो यह कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला यह युवक उपमंडल नादौन से संबंध रखता है. बता दें कि सुजानपुर पुलिस ने मंगलवार रात को चरस के साथ पकड़े युवक से दो लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि हमीरपुर के साथ लगते सलासी में इसने चोरी की थी. यहां से उसने पांच लाख की चोरी की थी.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि युवक पर 7 केस दर्ज हैं. कुछ समय पहले ही आरोपित कंडा जेल से 6 साल की सजा काट कर आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details