ऊनाःडेरा बाबा बड़भाग सिंह में 21 से 31 मार्च तक होने वाले होली मेले के प्रबंधों को लेकर खंड विकास कार्यालय अंब के समिति हॉल में समीक्षा बैठक का आयेाजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि होली मेले के आयोजन को लेकर एडीसी ऊना को मेला अधिकारी जबकि एसडीएम अंब को अतिरिक्त मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है.
मेले में झंडा रस्म 28 मार्च को प्रातः 8 बजे और प्रसाद 30 व 31 मार्च की मध्यरात्रि 2 बजे वितरित किया जाएगा. डीसी राघव शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस एवं होमगार्ड के लगभग 1800 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. जिनमें 800 पुरुष व 125 महिला पुलिस कर्मी और 750 होमगार्ड के जवान शामिल रहेंगे. मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मेला अवधि के दौरान 3 क्रेन तैनात रहेंगी. जिनमें से एक हाईवे पर और दो पार्किंग प्वाईंट पर उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा एक अग्निशमन वाहन भी तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में दुकान अतिक्रमण न करें, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
कोविड नियमों की होगी सख्ती से अनुपालना