हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश का सबसे ऊंचा FLAG POLE स्वतंत्रता दिवस पर भी रहा सूना, भूतपूर्व सैनिक निराश - Indian Oil Corporation

सरकार और प्रशासन की अनदेखी से भूतपूर्व सैनिक और स्थानीय लोगों में निराशा देखने को मिली. वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज के साथ बने शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने आई कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी भी इस पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आई.

प्रदेश का सबसे ऊंचा FLAG POLE स्वतंत्रता दिवस पर भी रहा सूना

By

Published : Aug 15, 2019, 7:36 PM IST

ऊना: प्रदेश का सबसे ऊंचा स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज ऊना में स्थापित किया गया था, लेकिन पिछले 5 महीनों से प्रशासन की अनदेखी के चलते झंडा नहीं लगाया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी एमसी पार्क में स्थापित पोल बिना तिरंगे के ही खड़ा रहा.

प्रदेश का सबसे ऊंचा FLAG POLE स्वतंत्रता दिवस पर भी रहा सूना, भूतपूर्व सैनिक निराश

सरकार और प्रशासन की अनदेखी से भूतपूर्व सैनिक और स्थानीय लोगों में निराशा देखने को मिली. वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज के साथ बने शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने आई कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी भी इस पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आई.

बता दें कि मार्च 2018 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना मुख्यालय पर स्थित एमसी पार्क में स्थापित हिमाचल प्रदेश के सबसे ऊंचे स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया था. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा एमसी पार्क में 141 फीट ऊंचे इस स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज के लिए लाखों रुपये खर्च करने के बाद इसे जिला प्रशासन के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन पिछले पांच महीनों से स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज का पोल बिना तिरंगे के ही खड़ा है.

देशभर में 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह जगह तिरंगा फहराया गया. वहीं ऊना में स्थापित यह स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज सूना सूना दिखाई दिया. जिला प्रशासन द्वारा इस स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज की अनदेखी पर भूतपूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों में खासी निराशा रही.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज के साथ बने शहीदी स्मारक के लिए भूतपूर्व सैनिकों को घर से तिरंगा और पोल लाकर लगाना पड़ा.

वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी एमसी पार्क में ही स्थापित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंची. लेकिन उन्हें भी बिना तिरंगे का पोल दिखाई नही दिया. जब सरवीण चौधरी से इस बारे में पूछा गया तो वो भी बहाने बनाती नजर आई. सरवीण चौधरी ने पहले तो पल्ला झाड़ते हुए विशेष मौके पर ही तिरंगा फहराने की बात कही.

ये भी पढ़े: धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार, पहली बार राखी बांध चहक उठी नन्हीं बहनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details