ऊना: जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सौजन्य से रविवार को पूर्ण राज्यत्व जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में छठे वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जबकि एडीसी ऊना अमित कुमार व शिक्षा विभाग के उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल विशेष रुप से उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने जिला के विभिन्न स्कूलों के 30 गरीब बच्चों को मोबाइल भी वितरित किए. वहीं, शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. सत्ती ने कहा कि 5 सितंबर को पूरे देश के अंदर हम लोग शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं. इस दिन का बहुत बड़ा महत्व है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति टीचर्स के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करके आगे बढ़ा है, तो शिक्षकों को मान और सम्मान देना चाहिए.