ऊना: हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने बाजारों को पूरी तरह खोलने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक को लेकर हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने बुधवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में सभी कारोबारी दयनीय स्थिति से गुजर रहे हैं.
बैठक में रखा कारोबारियों का पक्ष
ऐसे में प्रदेश व्यापार मंडल ने 19 मई से सभी दुकानों को खोलने का फैसला लिया था, लेकिन व्यापार मंडल के इस फैसले के बाद मध्यस्थता हुई और मुख्यमंत्री के साथ व्यापार मंडल की बातचीत में मसले का हल निकाला गया. व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बातचीत करके कारोबारियों का पक्ष रखा. जिसमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह और अन्य बाजारों को शाम को खोलने की अनुमति देने का भी सुझाव दिया गया था.
व्यापारी वर्ग को जल्द दी जाएगी राहत
इसके अलावा सरकार को 5 तरह की योजनाओं के सुझाव भी दिए गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने व्यापार मंडल को यह भरोसा दिलाया है कि आने वाले दिनों में कारगर रणनीति के तहत व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान की जाएगी. वर्तमान समय में प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. कई कारोबारी भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
कारोबारी संयम से लें काम
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि फिलहाल आंशिक लॉकडाउन के चलते प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है. लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है. ऐसी परिस्थिति में बाजारों को पूरी तरह से खुलने की छूट देना संक्रमण को अपने ऊपर हावी होने देने का मौका प्रदान करना होगा. कारोबारी संयम से काम लें, आने वाले दिनों में जल्द ही उनके पक्ष में फैसला लेकर बाजारों को खुलने की व्यवस्था बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:कैसे होगा गुजारा! कोरोना महामारी ने तोड़ी पर्यटन कारोबारियों की कमर