ऊना: प्रदेश वित्त आयोग के चेयरमैन सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव अजौली में 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. यह सड़क 440 मीटर कंक्रीट की बनेगी. उन्होंने बताया कि अजौली के भटोली कॉलेज के पीछे से छतरपुर गांव तक 60 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही सड़क का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है.
अजौली में सतपाल सिंह सत्ती ने सड़क का किया शिलान्यास, लोगों की समस्याएं भी सुनी
ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव अजौली में 21 लाख रुपये से बनने वाली सड़क का प्रदेश वित्त आयोग के चेयरमैन सतपाल सत्ती ने शिलान्यास किया. इस दौरान अजौली के युवक मंडल ने सतपाल सिंह सत्ती को समस्याओं से अवगत कराया. सतपाल सिंह सत्ती ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए.
सतपाल सिंह सत्ती ने 64 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया. वहीं, इस दौरान अजौली के युवक मंडल ने सतपाल सिंह सत्ती को समस्याओं से अवगत कराया. सतपाल सिंह सत्ती ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए.
इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंग गिल, बीजेपी सचिव ऊना राजेश कौशल, अमरीक सिंह ढिल्लों महामंत्री बीजेपी किसान मोर्चा, अजय सोनी पार्षद मैहतपुर बसदेहड़ा समेत कई विभागीय अधिकारी भी रहे मौजूद.