चिंतपूर्णी/ऊनाःजिला ऊना मुख्यालय के बचत भवन में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने राहत चेक वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अनेकों योजना चलाई रही है. सरकार की कोशिश रहती है कि गरीब और असहाय व्यक्ति को सहायता पहुंचाई जाए.
लोगों की मदद कर रही सरकार
इसी कड़ी में आज 19 लोगों को 5 लाख 15 हजार रुपये के चेक बांटे गए. इसी तरह पिछले 3 वर्षों से सवा करोड़ रुपये पिछले असहाय लोगों को दिए जा चुके हैं. लड़कियों की शादी करने में असमर्थ लोगों को भी सरकार मदद करती है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि सरकार गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार लगातार लोगों की सहायता में जुटी हुई है.