ऊना: हिमाचल भाजपा के उपाध्यक्ष व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रभारी प्रवीण शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखने को कहा है.
BJP ने रामलाल ठाकुर से मांगा रिपोर्ट कार्ड, पूछा- वीरभद्र सरकार में मंत्री रहते क्या किया? - una current news
हिमाचल भाजपा के उपाध्यक्ष चुनाव प्रभारी प्रवीण शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखने को कहा है. वीरभद्र सरकार में मंत्री रहते हुए रामलाल ने नहीं किया कोई काम.
प्रवीण शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वीरभद्र सरकार में वनमंत्री रहते हुए रामलाल ठाकुर ने प्रदेश में 393 से अधिक आरा मशीनों को बंद करवाया था, जिससे उस समय व्यवसाय से जुड़े कई लोग बेरोजगार हुए थे. वहीं, उद्योगमंत्री रहते हुए वे प्रदेश में कोई उद्योग नहीं ला पाए.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उनके समय में स्वास्थ्य सुविधाएं सबसे ज्यादा चरमराई थीं. बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा कि हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और हर बार हारने के बाद वे कभी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता के बीच नहीं गए. रामलाल ठाकुर पर आरोप लगाते हुए प्रवीण शर्मा ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव आने पर रामलाल ठाकुर बेकार की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस में विभिन्न कैबीनेट पदों पर रहते हुए कोई काम नहीं किया.