हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डिजिटल इंडिया से बदली पोस्ट ऑफिस की तस्वीर, शहर से गांव तक पहुंचा रहा है सुविधाएं - डाक विभाग हिमाचल प्रदेश

आधुनिकता के इस दौर में डाक विभाग भी किसी से पीछे नहीं है. डाक विभाग हमारे जीवन में लंबे अरसे से जुड़ा रहा और आज भी जनता को सेवाएं दे रहा हैं. बदल समय के साथ जिस तरह लोगों की जरूरतें बदलती रही, डाक विभाग ने भी अपने आप को उसी तरीके से ढाल लिया.

post office himachal pradesh
post office himachal pradesh

By

Published : Nov 25, 2020, 11:01 PM IST

ऊना:आधुनिकता के इस दौर में डाक विभाग भी किसी से पीछे नहीं है. डाक विभाग हमारे जीवन में लंबे अरसे से जुड़ा रहा और आज भी जनता को सेवाएं दे रहा है. बदलते समय के साथ जिस तरह लोगों की जरूरतें बदली, डाक विभाग ने भी अपने आप को उसी तरीके से ढाल लिया.

एक समय हुआ करता था कि जब लोग डाक विभाग पर ही पूरी तरह से निर्भर थे. एक जगह से दूसरे स्थान पर संदेश भेजना, कोई जरूरी जानकारी देने के लिए डाक का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे संचार क्रांति ने नए नए आयाम स्थापित किए और आज शहर से लेकर गांव तक पोस्ट ऑफिस से जुड़े हुए लोगों को सेवाएं दी जा रही हैं. आज डाक विभाग पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है. डाक विभाग के हर पोस्टमैन के पास स्मार्टफोन दिए गए हैं, जो घर-घर जाकर मौके पर लोगों की समस्याओं का निपटारा कर रहे हैं.

वीडियो.

डिजिटल हुई पोस्ट ऑफिस की ज्यादातर सेवाएं

मौजूदा समय में डाक विभाग द्वारा ई-पेमेंट बैंक, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, विदेशों से पैसे मंगवाना, एटीएम कार्ड, जीवन प्रमाण पत्र बनाना, आधार कार्ड बनाना जैसी कई सुविधाएं डाक विभाग द्वारा मुहैया करवाई जा रही हैं. इसके अलावा लोगों के घर तक आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कूरियर की सेवा नहीं पहुंचती हैं, वहां डाक विभाग द्वारा ही पार्सल व अन्य उत्पाद पहुंचाए जाते हैं. आज भी अधिकृत पत्र डाक विभाग द्वारा ही भेजे जाते हैं.

लॉकडाउन में 30 हजार लोगों को घर द्वार पहुंची पेंशन

ऊना जिले में डाक विभाग ने कोरोना काल में भी बेहतरीन कार्य किया है. इस दौरान जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने से लेकर जरूरतमंदों को पेंशन पहुंचाना भी सबसे बड़ा काम रहा है. इस कार्य के दौरान विभाग द्वारा जिला के लगभग 30,000 से अधिक पेंशनरों ने लाभ उठाया. दूसरी ओर डाक विभाग ने एक हाईटेक योजना नो योर पोस्टमैन भी शुरू कर दी है. जिसमें आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से अपने पोस्टमैन के मोबाइल नंबर सहित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस से जुड़े संतुष्ट नजर आए लोग

डाक विभाग की सेवाओं का लाभ उठा रहे राजेश का कहना है कि डाक विभाग ने डिजिटल प्रक्रिया में अपने आप को काफी आगे बढ़ाया है. आज के समय में डाक विभाग में खाते से जुड़ी हर प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से की जाती है. जिससे ग्रमीण इलाकों में भी काम तेज गति से होता है.

डाक विभाग से जुड़ी युवा खुशबू का कहना है कि डाक विभाग में पीएलआई (बीमा योजना) लेने से काफी लाभ मिला है. यह योजना कई लोगों को फायदा पहुंचा रही है. पीएलाआई की किश्त का भुगतान भी हम हर महिने ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस का एटीएम कार्ड भी हम कहीं पर भी खरीददारी करे लिए बाकी बैकों के एटीएम की तरह प्रयोग कर सकते हैं.

डोर टू डोर सर्विस

डाक विभाग अधिक्षक ऊना रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि डाक विभाग डिजिटली काम करने के लिए लगातार प्रयासरत है. कोरोना काल में भी विभाग ने बेहतरीन कार्य किया है. कोरोना काल में जिला में पेंशनरों को पेंशन पहुंचाने और मौजूदा समय में भी घर द्वार तक पेंशन पहुंचाने की सुविधा डाक विभाग दे रहा है. इस समय जीवन प्रमाण पत्र जिसके बनाने के लिए बुजुर्गों को इधर से उधर भटकना पड़ता था, अब वह जिला भर में घर द्वार पर डाकिए द्वारा बनाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है.

पढ़ें:कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, इन लोगों को मिलेगी छूट

पढ़ें:कोविड नियम न मानने पर 5000 रुपये जुर्माना, FIR होगी दर्ज: डीसी ऊना

ABOUT THE AUTHOR

...view details