हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दियोली सहकारी सभा गबन मामला, गगरेट थाना प्रभारी और सह-प्रभारी सस्पेंड - दियोली सहकारी सभा

एसपी ऊना अर्जित सेन ने गगरेट पुलिस स्टेशन में तैनात दो बड़े अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें एक इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर शामिल है. इन दोनों अधिकारियों पर दियोली सहकारी सभा में हुए करोड़ों को गबन मामले की जांच में लापरवाही और देरी करने को लेकर कार्रवाई की गई है.

Gagret police station
गगरेट पुलिस स्टेशन.

By

Published : Nov 6, 2020, 11:33 AM IST

ऊना: गगरेट क्षेत्र की दियोली सहकारी सभा में हुए करोड़ों रुपये के गबन को लेकर चल रही जांच में लापरवाही बरतने का खामियाजा पुलिस के 2 अधिकारियों को भुगतना पड़ा है. इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी ऊना ने गगरेट पुलिस स्टेशन के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

एसपी ऊना ने थाना इंचार्ज और एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया है. अधिकारियों को सहकारी सभा में करोड़ों के गबन करने के मामले में लापरवाही और देरी को लेकर निलंबित किया गया है. पुलिस अधिकारियों को खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है.

जिले के बहुचर्चित दियोली सहकारी सभा के गबन मामले में जांच में लापरवाही व देरी सामने आई है. इस पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दियोली सहकारी सभा में घोटाले को लेकर केस दर्ज करने के बाद पुलिस का एक विशेष जांच दल यूनिट का गठन किया गया था, ताकि जांच तेजी से हो, लेकिन इस मामले में एसआईटी कुछ खास न कर पाई.

अब एसपी ऊना अर्जित सेन ने इस जांच का जिम्मा थाना प्रभारी चिंतपूर्णी को सौंपा है. इसमें गगरेट के एक एएसआई भी शामिल होंगे. उन्होंने इस मामले पर गगरेट पुलिस थाना में तैनात एक इंस्पेक्टर व एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी.

एसपी ने इस मामले में बनाई गई एसआईटी कमेटी को जल्द से जल्द जांच करने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले में लंबे अरसे से लापरवाही और देरी से कार्य करने की शिकायतें मिल रही थी. इसकी जांच की गई और कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. इस मामले में डीएसपी अंब सृष्टि पांडे को जांच सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details