हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैसे सफल होगी ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की मुहिम, नशे में धुत थाना प्रभारी को SP ने किया निलंबित - नशे में धुत थाना प्रभारी को SP ने किया निलंबित

नशे में धुत होकर ड्यूटी दे रहे चौकी इंचार्ज को एसपी दिवाकर ने निलंबित कर दिया है. एसपी ने इससे पहले सभी एसएचओ और पुलिस चौकी इंचार्ज को लिखित निर्देश जारी किया था कि वे ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह के शराब का सेवन न करें.

police post incharge suspend in una
कैसे सफल होगी ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की मुहिम, नशे में धुत थाना प्रभारी को SP ने किया निलंबित

By

Published : Nov 27, 2019, 12:02 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 1:46 PM IST

ऊना: पुलिस चौकी पंडोगा में नशे में धुत होकर ड्यूटी दे रहे चौकी इंचार्ज को एसपी दिवाकर ने निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने पुलिस चौकी पंडोगा का औचक निरीक्षण किया और सब इंस्पेक्टर जीत राम को नशे की हालत में धूत पाया.

सब इंस्पेक्टर के श्वास विश्लेषण को एल्को-सेंसर के माध्यम से दो बार चेक किया गया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस कर्मियों का भी एल्को सेंसर परीक्षण किया गया, लेकिन उन्होंने शराब का सेवन नही किया था

वीडियो.

बता दें कि कुछ दिनों से एसपी दिवाकर शर्मा को चौकी प्रभारी पंडोगा की कुछ शिकायतें मिली रही थी कि रात में नशे में धुत होकर जनता के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. जिस पर एसआई जीत राम को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. वहीं, पर्यवेक्षण और नियंत्रण की कमी के लिए डीएसओ हरोली और थाने हरोली को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

वहीं, एसपी दिवाकर शर्मा ने इससे पहले सभी एसएचओ और पुलिस चौकी इंचार्ज को लिखित निर्देश जारी किया था कि वे ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह के शराब का सेवन न करें.

ये भी पढ़ें: सफेद चादर से ढका किन्नौर, देश और दुनिया से कटा सम्पर्क

Last Updated : Nov 27, 2019, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details