ऊना: कोरोना काल के दौरान सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वालों पर अब जिला पुलिस ड्रोन से नजर रखेगी. इसके अलावा लोगों को कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतने व सजग रहने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. एसपी ऊना अर्जित सेन ने इसकी जानकारी दी है. अंतिम नवरात्रि से इस अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी.
इस हाईटेक अभियान के तहत जिला वासियों को ड्रोन के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, समय-समय पर हाथ धोने, हाथों को सेनिटाइज करने और मास्क के नियमित उपयोग की हिदायतें दी जाएंगी. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इसको लेकर पुलिस ने तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.