हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेटे ने गलती से चला दी गोली, छर्रे से मां हुई घायल - महिला गोली के छर्रे से घायल

गगरेट के सघनई में खेतों में काम कर रही एक महिला गोली के छर्रे से घायल हो गई. महिला के बेटे ने गलती से एयरगन चला दी जो उसके मां के गले में लग गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 13, 2019, 1:50 PM IST

ऊना: गगरेट के तहत सघनई में खेतों में काम कर रही एक महिला गोली के छर्रे से घायल हो गई. महिला के बेटे के पास छोटी एयरगन थी, जिसको उसने गलती से चला दिया.

लहूलुहान हालत में महिला को उपचार के लिए होशियारपुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त संघनई निवासी रेनु मक्की के खेत में घास काट रही थी. इस दौरान उसका बेटा भी खेत में मौजूद था. बताया जा रहा है कि महिला का बेटा दसवीं क्लास में पढ़ता है.

बेटे के पास एयरगन थी जो उसने गलती से चला दी. इस बीच गोली का छर्रा उसकी मां के गले में जा लगा, जिससे वह घायल हो गई. डीएसपी मनोज जम्बाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details