ऊनाःछठे वित्त आयोग द्वारा प्रदेश भर के पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर विकास कार्यों का खाका तैयार करने की मुहिम शुरू की गई है. योजना का खुलासा करते हुए छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संभावित विकास योजनाओं का एक प्लान तैयार किया जाएगा.
जनप्रतिनिधियों से मांगी जाएगी उनके क्षेत्रों की रिपोर्ट
जिसमें जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों की रिपोर्ट मांगी जाएगी. जिसे आने वाले दिनों में विभागीय स्तर पर शहरी विकास और पंचायती राज मंत्रियों के सुपुर्द कर फंडिंग की व्यवस्था की जाएगी. वित्त आयोग द्वारा इस मुहिम का शुभारंभ वीरवार को जिला मुख्यालय ऊना से किया गया. इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना एवं हरोली विकास खंडों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के साथ-साथ जिला की तीनों नगर परिषदों ऊना, संतोषगढ़ और मैहतपुर के जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की.
स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
हिमाचल प्रदेश के छठे वेतन आयोग द्वारा शहरी निकायों और ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं का खाका तैयार करके संबंधित मंत्रालयों के तहत फंडिंग करने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. इसी के तहत जिला मुख्यालय पर वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अगुवाई में स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.