हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में पुलिसकर्मी समेत 6 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, जिला में एक्टिव केस हुए 25 - छह नए पॉजिटिव मामले

ऊना में शनिवार को छह कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से एक डीएसपी ऊना का ड्रवाइर भी है. फिलहाल जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 119 हो गई है. इनमें मे से 25 मामले अभी भी एक्टिव हैं.

corona positive
corona positive

By

Published : Jul 4, 2020, 4:46 PM IST

ऊना: जिला में कोरोना के छह नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ऊना में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 119 हो गई है. इनमें मे से 25 कोरोना मामले अभी भी एक्टिव हैं. राहत की बात यह है कि जिला में अब तक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.

शनिवार को आए नए छह कोरोना मामलों की बात करें तो, पहला पॉजिटिव मामला ऊना शहर के वार्ड नंबर-7 का है. यह 40 वर्षीय व्यक्ति बिहार से लौटा है. दूसरे मामले में उपमंडल अम्ब के गगरेट का 30 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है, जोकि मुंबई से लौटा था. तीसरा कोरोना पॉजिटिव मामला भी उपमंडल अम्ब के गगरेट का है, जहां 63 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है, जोकि मुंबई से लौटा था.

वहीं, उपमंडल गगरेट के गोंदपुर बनेहड़ा में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आकर 34 वर्षीय युवक व गोंदपुर बनेहड़ा में ही अन्य कोरोना पॉजिटिव के संपर्क मे आकर 11 वर्षीय बच्चा संक्रमित हो गया है. साथ ही एक पुलिस कर्मी भी पॉजिटिव आया है. यह 55 वर्षीय पुलिस कर्मी डीएसपी अम्ब का ड्राइवर है.

पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में 13 साल पूरा करने पर पार्ट टाइम दैनिक भोगी नहीं हुए नियमित, CM को भेजा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details