शिमला: इंडस्ट्रीयल एरिया मैहतपुर के पास एक दुकान से एसआईयू टीम ने देसी शराब की 4 पेटियां बरामद की. अवैध शराब रखने के आरोप में पुलिस ने दुकान मालिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इंडस्ट्रीयल एरिया मैहतपुर के समीप स्थित एक दुकान पर छापेमारी की.