ऊना: सारेगामा फेम राजीव थापा उर्फ राजीव चंबा ने अपने पहले हिंदी गीत को लॉन्च कर दिया है. राजीव थापा ने अपना नया गीत 'मेरी शामें तुम बिन बेनूर सी' को एक निजी होटल में रिलीज किया. राजीव ने बताया की इस गीत की रचना चंबा के भरमौर में एसडीम तैनात पृथीपाल सिंह ने की है.
खास बात यह है कि इस गीत को राजीव थापा ने खुद डायरेक्ट किया है. गाने के लॉन्च पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान राजीव थापा ने अपने नए गीत की कुछ लाइनें गाकर भी सुनाई. इस गीत को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाने में अहम भूमिका निभा रही कोशिका बकारिया भी साथ रहीं. दोनों ने पत्रकरों से बातचीतत करते हुए बताया कि गीत 'मेरी शामें तुम बिन बेनूर सी' को काफी अच्छी लोकेशन्स पर फिल्माया गया है.